नेपाल के खिलाड़ियों ने फैजाबाद की टीम को एक गोल से हराया

  • अवधेश सिंह मेमोरियल अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच

सुखपुरा : संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम सुखपुरा में चल रहे अवधेश सिंह मेमोरियल अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में शुक्रवार को नेपाल ने फैजाबाद को एक गोल से पराजित किया. मैच के प्रारंभ से ही नेपाल के खिलाड़ियों ने फैजाबाद पर दबाव बनाए रखा.

खेल शुरू होने के 15 वें मिनट में नेपाल के चाइना ने हेड से फैजाबाद के गोलपोस्ट में खूबसूरत गोल डाल दिया. बाद में फैजाबाद के खिलाड़ियों ने गोल करने का दबाव तो बनाया जरूर लेकिन किसी मूव को वे गोल में परिवर्तित नहीं कर सके.

इससे पूर्व सहतवार नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. मैन आफ दी मैच का पुरस्कार भी नेपाल के खिलाड़ी चाइना को मिला. मैच के रेफरी जावेद, अबू सहमा एवं रसीद रहे जबकि कमेंट्री कमलेश मिश्र ने की.

आयोजक आनंद सिंह पिंटू ने मुख्य अतिथि नीरज सिंह गुड्डू को सम्मानित किया. इस मौके पर राजनारायण सिंह, रामनाथ सिंह, एसपीएन तिवारी, भूपेंद्र सिंह, छोटेलाल, बड़ेलाल, टोनी सिंह आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE