जरूरतमंदों के बीच 1000 कंबल वितरण किये बैरिया के विधायक ने

बैरिया : बैरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि किसी भी गरीब को इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरने नहीं दिया जाएगा. जिनके पास ओढने के लिए कंबल या रजाई नहीं है, उन्हें ओढ़ना उपलब्ध कराना मेरा दायित्व है. विधायक मंगलवार को चांदपुर में आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.

 

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास यही है कि सभी जरूरतमंदों को तत्काल कंबल-रजाई उपलब्ध हो जाय. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों व हर संपन्न व्यक्तियों का दायित्व है कि अपने अगल-बगल के गरीबों को कंबल या रजाई उपलब्ध कराएं.

 

 

इस दौरान विधायक अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाने से भी नहीं चूके. नागरिकता कानून पर विपक्षी पार्टियों के विरोध की कटू आलोचना की.

 

विधायक ने अपने एक सहयोगी से प्राप्त एक हजार कंबल गरीबों, दिव्यांगों व बुजुर्गों को ओढाया. साथ ही संपन्न लोगों से इस पुनीत कार्य में हाथ बढ़ाने का आग्रह किया.

 

इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, जेपी मिश्र, सुड्डू सिंह, गोपाल सिंह, सुल्की सिंह, रामा सिंह, सुनील सिंह फौजी, अजय सिंह, चंद्र भूषण सिंह, अनिल पांडेय, धीरेन्द्र सिंह, अमित सिंह, मणि सिंह, निखिल उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’