


बलिया : शहर के कई हिस्सों में मनचलों के खिलाफ पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने जबरदस्त अभियान चलाया. महिला थाना प्रभारी कल्पना मिश्रा के नेतृत्व में शहर के स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों के अलावा बाजा में भी पुलिस ने धमक दी.
अभियान के दौरान कई मनचले पुलिस के हत्थे चढ़े. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया. द्वारिकापुरी कोचिग के पास खास तौर पर टीम कुछ देर तक जमी रही.
इस दौरान शहर के कई हिस्सों में एक जगह जमा चार-पांच युवक भी पुलिस को देख खिसकते नजर आये. फिर भी कई ऐसे लड़कों को पुलिस ने पकड़ा.

लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी की वारदात होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंची थी. इसके मद्देनजर कल्पना मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने यह अभियान चलाया था.