प्रशिक्षण शिविर में पशुओं की बीमारी और बचाव बताये

सिकन्दरपुर : पशुपालन विभाग द्वारा स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रांगण में सोमवार को ग्लैंडर्स और फ़ारसी बीमारी संबंधी एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.

 

 

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने फीता काट कर किया. पशु चिकित्सा विशेषज्ञों ने अश्व, खच्चर और गधे में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया.

 

प्रशिक्षण शिविर में एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि शासन और विभाग द्वारा जानवरों की बीमारियों की रोकथाम के लिए समय-समय पर पशुपालकों को प्रशिक्षित किया जाता है.

 

 

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जीवन लाल ने कहा कि गधों, घोड़ों आदि के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके तहत 90 रुपये में एक वर्ष के लिए 40 हजार रुपये तक का बीमा किया जा रहा है. टीकाकरण योजना भी चलाई जा रही है.

 

 

पशुओं में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों के कारणों और सुरक्षात्मक उपायों पर चर्चा की. इस मौके पर डॉ रमेश कुमार वर्मा ,डॉ दीनदयाल आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’