‘हम त बबली बोलतानी’ जैसे भोजपुरी के चर्चित गीत लिखने वाले सच्चिदानंद पांडेय कवच ने “कुछ ना कहती है” का मुहूर्त बलिया में किया. ‘मौला मौला’ गीत के एलबम के निर्देशक समीर सिंह के निर्देशन में एलबम का शीर्षक गीत कवच ने खुद गाया है.
गीतकार परिहार अनमोल हैं. बलिया के सहज एंटरटेनमेंट के स्टूडियो में इस एलबम के गीतों को संगीतकार शेखर शर्मा ने संगीतबद्ध किया है.
इस एलबम की सबसे बड़ी खासियत है कि इससे जुड़े सभी लोग बलियावासी हैं. उनमें से कुछ लोग मुंबई से इस एल्बम को अपने शहर पूरा करने के लिए बलिया आये. मुहूर्त के मौके पर सहज एंटरटेनमेंट के मालिक पीए तिवारी, गायिका रितु राय और अन्य सहयोगी मौजूद थे.