सहतवार: ग्राम सभा रजौली के भरौली पुरवा गांव के तुरहा बस्ती में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में एक ही परिवार कीं दो झोपड़ी गृहस्थी का सारा सामान सहित राख हो गया. पड़ोस के लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
बताते हैं कि आग लगने के समय सुकठ तुरहा का परिवार घर के पास स्थित खेत में काम कर रहा था. उस दौरान उसकी झोंपड़ी से लपटें उठने लगीं. जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंच आग पर काबू पाते तब तक सुकठ तुरहा के दोनों पलानी जल गये. पलानी में रखा सारा समान जलकर राख हो गया.