नगर की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर सभासदों ने बुलंद की आवाज

सभासदों ने एडीएम एवं ईओ को अपनी मांगों से संबंधित सौंपा पत्रक
बलिया। नगर पालिका की जर्जर व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर सभासदों ने सोमवार को नगर पालिका कार्यालय पर तालाबंदी की. नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आवाज बुलंद किया.
सभासदों ने आरोप लगाया कि लगभग सभी वार्डों में जल जमाव से लोग परेशान हैं. नगर पालिका परिषद की तरफ से इससे निजात दिलाने के लिए किसी भी स्तर से पहल नहीं हो रही है. ऐसे में जनता सभासदों के पास आ रही है. सभासदों के अधिकार में कुछ न होने से वे चुपचाप सब कुछ सहने का मजबूर है.
सभासद संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डू ने कहा कि 10 दिनों से जल जमाव से मोहल्लें में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अध्यक्ष को बताने पर भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है. ऐसे में अब हम सभी चुप रहने वाले नहीं है. सभासदों ने एडीएम से हुई वार्ता के बाद ईओ को अपनी मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा. इस मौके पर सभासद सुमित कुमार मिश्रा गोलू, अमित कुमार दुबे, बबलू गोंड, उमेश कुमार, संजय यादव, अलाउद्दीन, पल्लू जायसवाल, रामचंद्र, रंजना, चंद्रावती, मोहिनी साह, ददन यादव, मधुलिका गुप्ता, जुठन गिरि, हरिशंकर राय, पम्मी सिंह, शमशाद कुरैशी आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’