बिल्थरारोड(बलिया)। नगर के वार्ड नम्बर 5 स्थित लक्ष्मीनारायण पिक्चर पैलेस गली में बुधवार की सुबह इलेक्ट्रिक टेंपो को चार्ज करते समय करेंट लगने से दीपक राजभर (19) गंभीर रुप से झुलस गया. उपचार के लिए उसे सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
दीपक राजभर अपनी इलेक्ट्रिक टेंपो की बैटरी को बिजली से चार्ज कर रहा था. टेंपो चार्जर सही काम कर रहा है कि नहीं, यह देखने के लिए दीपक ने ज्यों ही चार्जर की तरफ हाथ बढ़ाया कि तेज करेंट की चपेट में आ गया. इसे आसपास के लोगों ने डंडे के सहारे किसी तरह करेंट से बचाया. इसका उपचार सीयर सीएचसी पर चल रहा है.