अक्ल का ताला खोलने की कवायद में जुटे

रसड़ा (बलिया) | क्षेत्र के राघोपुर स्थित पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति के प्रांगण में गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीपीसी पंचायत विभाग व प्रशिक्षक उत्कर्ष शुक्ला, संस्था के निदेशक ज्ञान प्रकाश आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया.

खुले में शौच मुक्ति के लिए निगरानी समिति का गठन

प्रशिक्षक उत्कर्ष शुक्ला ने खुले में शौच मुक्त्त ग़ांव बनाने के लिये सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियों समाजसेवी संगठनों, बुद्धिजीवी लोगों को आगे आने का आह्वान किया. जिससे जनपद के सभी गांवों को खुले में शौच मुक्त किया जा सके.  जनपद का प्रथम ओडीएफ गांव चिलकहर के रघुनाथपुर प्रधान मनोरमा देवी  ने कहा की आज हमारा गांव पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त हो गया है. गांव स्वच्छ और सुन्दर भी दिख रहा है. गांव के डीहबाबा स्थान पर गांव में खुले शौच मुक्त करने के लिये निगरानी समिति का गठन ब्लॉक मोटीवेटर मन्नू कुमार के देख रेख में तीन समिति गठित की गयी. जिसमे पुरुष महिला बच्चो की टीम बनी.

बच्चों ने रैली निकाल लोगों को जागरूक किया

इसके बाद बच्चों ने रैली निकाल कर खुले शौच रोकने के लिये लोगों को जागरूक किया. कार्यशाला में 20 ग्रामपंचायतों के 85 सदस्यो ने भाग लिया. इस अवसर पर संस्था के के के गौतम,  पंकज सिंह, शकुन्तला, शिवधनी प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम यादव, बेचू राजभर सहित अनेक प्रधान मौजूद रहे. महिला समन्वयक सिस्टर साधना ने सबके प्रति आभार ब्यक्त किया. संचालन समन्वयक रामकिशुन ने किया.

आज की टॉप फाइव खबरें

बच्चे के किडनैपर को पुलिस ने धर दबोचा

बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए

किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार

चलती ताप्ती गंगा ट्रेन से कूद गए तीन बच्चे

केक’ काट कर मनाई गई ‘पंडित’ छोटे लोहिया की जयंती

 

 

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’