सिकंदरपुर (बलिया)। नगर तथा क्षेत्र से शनिवार को कांवरियों के जत्थे का बाबा धाम जाने का सिलसिला शुरू हो गया. पहले दिन करीब आधा दर्जन जत्थे विभिन्न साधनों द्वारा बाबा धाम के लिए रवाना हुए. जिनमें शामिल कांवरियों को लोगों ने माला पहनाकर रवाना किया. इसी क्रम में बोल बम कांवरिया संघ बस स्टेशन के नेतृत्व में कांवरियों का जत्था 10 जुलाई को बस द्वारा बाबा धाम के लिए रवाना होगा. यह जानकारी वीरेंद्र वर्मा ने दिया है.