

रसड़ा (बलिया )। कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में गुरुवार की शाम चांदनी (20) पुत्री परशुराम माली ने अपने कमरे में पंखे में दुपट्टा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उसकी शादी इसी वर्ष अप्रैल में हुई थी. अपने ससुराल से कुछ ही दिन पहले वह मायके आई थी. उसकी शादी चन्दन गाजीपुर के जमनिया थाना के निवासी बेटाबर से इसी वर्ष 30 अप्रैल को हुई थी. चांदनी ने मरने से पहले अपने पति से मोबाइल से बात की थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें – राज गहरायाः राघोपुर में पेड़ पर लटका मिला शव
इसे भी पढ़ें – प्रेमी के न आने पर आत्महत्या के लिए पुल पर पहुंची युवती
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें