धूमधाम से मनाई गई मालवीय मुरली बाबू की 130वीं जयंती
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
केके पाठक, बलिया
मालवीय मुरली बाबू की 130वीं जयंती मंगलवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में उनकी प्रतिमास्थल के पास समारोहपूर्वक मनाई गई. मुरली बाबू द्वारा स्थापित पांच शिक्षण संस्थान श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, गुलाबदेवी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय और टाउन पॉलिटेक्निक के प्रबंध समितियों के पदाधिकारी गण, प्राचार्य/प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र छात्राओं ने मुरली बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जननायक विवि के कुलपति प्रो. संजीत गुप्ता थे. मुख्य अतिथि ने मुरली बाबू को याद करते हुए कहा कि मुरली बाबू को समाज ने जितना दिया, उससे बहुत ज्यादा मुरली बाबू ने समाज के लिए किया है. उन्होंने समाज की अज्ञानता के विष को निष्प्रभावी करने के लिए पांच शिक्षण संस्थानों की स्थापना की और ज्ञान की ज्योति जलाई. मुरली बाबू इसके लिए आज तो याद किए ही जा रहे हैं, आगे लंबे समय तक याद किए जाते रहेंगे.
कुलपति ने जीवन दर्शन की व्याख्या करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में चार आयाम होते हैं. व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और वैश्विक. व्यक्ति को अपने कार्यों से इन चारों आयामों में संतुलन बनाते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए.
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. मुख्य अतिथि का स्वागत टाउन एजुकेशनल सोसायटी के सचिव राकेश कुमार ने किया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने मुरली बाबू की प्रतिमा को माला पहनाई और उन्हें नमन किया. समारोह में पांचों शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व प्रधानाचार्य ने शिक्षण संस्थानों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने पांचों शिक्षण संस्थानों के मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
टाउन एजूकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव ने पांचो शिक्षण संस्थानों के अवकाशप्राप्त शिक्षकों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. टाउन एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष दीपक वर्मा अध्यक्षीय भाषण किया तथा गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक नलिनेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया. संचालन डॉ दयालानंद राय व डॉ अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मेजर दिनेश सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह, रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी, चित्रकार डॉ इफ्तिखार खां आदि की उपस्थिति रही.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.