Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
आशीष दूबे,बलिया
रेवती,बलिया. रेवती हाल्ट का रेलवे स्टेशन का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर रेवती क्षेत्र के कुछ स्थानीय निवासियों के आंदोलन के 13वें दिन बचे हुए दो अनशनकारियों की तबीयत भी बिगड़ने लगी।
अनशनकर्ताओं में शेष बचे दो अनशनकर्ता सूरज यादव व पीयूष पाण्डेय की सेहत नाजुक होने के बाद सीएचसी रेवती के चिकित्सको ने शुक्रवार की सुबह उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया। दो दिनों पहले सभासद मुन्नु कुंवर को जिला अस्पताल भेजा गया था।
रेवती रेलवे स्टेशन बहाली की मांग को लेकर रेल विभाग से छिड़ी जंग में आंदोलनकारियो का तर्क है कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियो ने 1942 की जंग में स्टेशन पर बड़ा आंदोलन कर भारत की आजादी की प्रथम बीज अंकुरित किया था।स्टेशन का कद घटना हमारे सेनानियो का अपमान है।
शुक्रवार के दिन सूरज व पीयूष के अस्पताल जाने के बाद आंदोलन के संयोजक लक्ष्मण पाण्डेय स्वयं भूख हड़ताल पर बैठ गए।
आंदोलन की आग की आंच से विभिन्न राजनैतिक दलो के साथ ही भाजपा में भी हलचल तेज है। संयोजक के आमरण अनशन के प्रथम दिन बलिया के सांसद सनातन पाण्डेय ने रेवती पहुंच कर आंदोलनकारियो का हौसला बढ़ाया और इस स्टेशन की बहाली के लिए प्रयास करने का वादा किया।
बलिया सांसद सनातन पाण्डेय अभी हाल ही में रेलवे के स्थायी समिति के सदस्य बने हैं। सनातन पाण्डेय से लोगों की स्टेशन बहाली को लेकर काफी उम्मीदें है। शुक्रवार को आयोजित सभा में नपं. के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी,विजय ओझा,भोला ओझा,अरुण तिवारी,मुन्नु कुंवर,बीरेंद्र गुप्ता आदि ने कहा कि अगर आप स्टेशन बहाल करा देते है तो दर्जनो सेनानियो के नाम के साथ ही आपका नाम भी इस स्टेशन से जुड़ जाएगा।
डा. आरबीएन पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने शुक्रवार को घेरा डालो,डेरा डालो के तहत 24 घंटे के लिए राशन पानी के साथ पड़ाव डाला। चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय ने कहा कि यह आंदोलन कितना भी लम्बा चले हम पीछे नहीं हटेंगे।
दीपावली की रात चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय व भाजपा नेता माण्डलु सिंह ने प्लेटफार्म को दीप से सजा कर स्टेशन बहाल करों का नारा दीप माला से सजाया था।इस काम में सभासद समीम अहमद,महताब आलम सहित सैकड़ो मुस्लिम युवा भी शामिल थे।
शुक्रवार की सुबह रेवती की महिलाओं ने रेलमंत्री का गोधन कूट कर आक्रोश का इजहार किया। जैसे- जैसे आंदोलन लम्बा खिंच रहा है लोगो की तपिश बढ़ रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि रेल विभाग के जिम्मेदार अफसर आगे आने की बजाय शांत बैठे हुए हैं। जिला प्रशासन भी चाहता है कि रेल प्रशासन आगे आए और इसका समाधान करे।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.