Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
के के पाठक, बलिया
बलिया/लखनऊ. आज 11 अक्टूबर को लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव देर रात लखनऊ में गोमती नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर यानी JPNIC पहुंचे थे लेकिन अखिलेश यादव को एंट्री नहीं मिली। प्रशासन ने 8 फीट ऊंचा टिनशेड लगाकर गेट बंद दिया था। समाजवादी पार्टी इस बार पर आग-बबूला है।
समाजवादी पार्टी के बलिया जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता सुशील कुमार पांडे उर्फ कांहजी ने कहा है नारायण जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ में JPNIC जाकर माल्यार्पण करने से रोकने के लिए लोहे की चादर लगाकर सरकार ने आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले शहीदों और सेनानियो का अपमान किया हैं. साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारो का अपमान किया हैं.
किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं। pic.twitter.com/4Co28qyahN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2024
सपा प्रवक्ता कान्हजी ने कहां है कि ऐसी अलोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पुनः एक बार संपूर्ण क्रान्ति के आंदोलन की तरह जनांदोलन की जरूरत हैं.
इस बारे में लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से कहा गया है कि ‘जेपीएनआईसी एक निर्माण स्थल है। इसके आसपास निर्माण सामग्री बिखरी है, बारिश की वजह से वहां अवांछित जीव-जंतु हो सकते हैं। अखिलेश यादव को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, सुरक्षा की दृष्टि से माल्यार्पण-भ्रमण के लिए वह स्थान उपयुक्त नहीं पाया गया है’।
बताते चलें कि पिछली बार भी अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी में एंट्री नहीं मिली थी। तब वे गेट फांद कर अंदर चले गए थे। इस बार प्रशासन ने ऊंची टिनशेड लगाकर पूरी व्यवस्था पहले कर रखी थी। पुलिस बैरिकेटिंग भी की गई है कि कोई अंदर ना जा सके।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.