जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन सामग्री वितरण एवं शील्ड ईवीएम/गोपनीय अभिलेखों के डिस्पैच एवं प्राप्ति हेतु नियुक्त कार्मिकों को किया ब्रीफ

District Election Officer briefed the personnel appointed for distribution of election material and dispatch and receipt of shield EVMs/confidential records.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन सामग्री वितरण एवं शील्ड ईवीएम/गोपनीय अभिलेखों के डिस्पैच एवं प्राप्ति हेतु नियुक्त कार्मिकों को किया ब्रीफ

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

केके पाठक, बलिया

 

जनपद में 1 जून को सातवें चरण के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण और सकुशल ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में निर्वाचन सामग्री वितरण एवं शील्ड ईवीएम/गोपनीय अभिलेखों के डिस्पैच एवं प्राप्ति हेतु नियुक्त कार्मिकों को ब्रीफ किया.

District Election Officer briefed the personnel appointed for distribution of election material and dispatch and receipt of shield EVMs/confidential records.

उन्होंने सभी संबंधित एआर‌ओ को कार्मिकों की ड्यूटी के संबंध में लिखत पढ़त में रिसीविंग पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने पीपीटी के माध्यम से सभी को उस दिन होने वाली विभिन्न कार्रवाइयों से अवगत कराया.उन्होंने सभी कार्मिकों को डिस्पैच एवं रिसीविंग के समय दी जाने वाली और ली जाने वाली सामग्रियों को सही तरीके से चेक करते हुए सावधानी बरतने का निर्देश दिया.

डीएम ने बताया कि मतदान पार्टी को सहायक रिटर्निग ऑफिसर द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्रियों में बीयू,सीयू, वीवीपीएटी, मतपत्र, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति एवं कार्य प्रति सहित अन्य सामग्रियां है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वापसी के समय पोलिंग पार्टियों की रिसीविंग अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य हैं, इसके लिए नियुक्त सभी कार्मिकों को यह पता होना चाहिए कि पीठासीन अधिकारियों से कौन-कौन सी सामग्री लेनी हैं.

कहा कि रिसीविंग के समय मुहरबंद बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपीएटी मशीनें एवं 17सी सहित अन्य प्रपत्र जमा कराने होंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद के लोकसभा चुनाव को पूरी निष्पक्षता, स्वच्छता और बिना त्रुटि के संपन्न कराना है. उन्होंने सभी को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया.

मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने कहा कि जब तक संबंधित विधानसभा के एआर‌ओ मिलान करके प्रमाण पत्र ना दे दें, तब तक किसी भी कार्मिक को वहां से जाना नहीं है.

इस अवसर पर एडीएम डीपी सिंह, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, सभी एसडीएम सहित अन्य चुनाव कार्मिक मौजूद रहे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’