हल्दी में अजब प्रेम की गजब कहानी, पत्नी ने पति को छोड़ कर प्रेमी के संग रचाई दूसरी शादी

Amazing story of strange love in turmeric, wife left her husband and got married for the second time with her lover.
 हल्दी में अजब प्रेम की गजब कहानी, पत्नी ने पति को छोड़ कर प्रेमी के संग रचाई दूसरी शादी

 

हल्दी. सात फेरे लेकर सात जन्मों की कसम खाने के बाद भी एक जोड़े की शादी करीब सात साल बाद टूट गई. पति को जब अपनी पत्नी के रिलेशन के बारे में जानकारी हुई तो उसने अपने परिवार वालो के साथ मिल कर अपनी पत्नी से अलग होने के साथ ही उसकी दूसरी शादी उसके प्रेमी से रचा दी. यह मामला बलिया के हल्दी थाना अंतर्गत बगाइचा टोला हल्दी का है.

जहां एक पति ने अपने पत्नी की दूसरी शादी उसके प्रेमी के साथ परिजनों और पंचों के सामने शनिवार के दिन करा दी.
हल्दी थाना अंतर्गत बगाइचा टोला हल्दी के 26 वर्षीय जितेंद्र तुरहा की शादी 2017 में राजेंद्र नगर बलिया के पूजा कुमारी से हुई थी.

जिसके करीब सात साल बाद पूजा ने अपने पति से मन नहीं लगने की बात कहते हुए प्रेमी सुखपुरा थाना के धरहरा निवासी अंकित गुप्ता के साथ 09 जनवरी 2024 को चली गई. जिसके बाद उसके पति ने 10 जनवरी को इसकी लिखित सूचना हल्दी पुलिस को दी.

पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने पर शनिवार के दिन पूजा अपने प्रेमी अंकित के साथ हल्दी थाने पहुंच पूजा ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात पर अड़ गई. जिसके बाद पति जितेंद्र ने परिजनों व क्षेत्र के संभ्रांत लोगो की उपस्थिति में पूजा की शादी उसके प्रेमी अंकित से करा दिया. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

  • हल्दी से आतिश उपाध्याय की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’