बलिया बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ता हरेराम मिश्र के तैल चित्र का अनावरण

Oil paint picture of lawyer Hareram Mishra released in Ballia Bar Asso.
बलिया बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ता हरेराम मिश्र के तैल चित्र का अनावरण
अतिथियों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण से हुआ सम्मान

बलिया. जिला एवम सत्र न्यायालय बलिया अंतर्गत क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन बलिया के सभागार में मंगलवार के दिन वरिष्ठ अधिवक्ता स्व० पंडित हरेराम मिश्र के तैल चित्र का अनावरण बार के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र की अध्यक्षता में किया गया.

Oil paint picture of lawyer Hareram Mishra released in Ballia Bar Asso.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश बलिया अशोक कुमार सप्तम तथा विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व चेयरमैन एवम सदस्य बार कौंसिल ऑफ उ०प्र० ,जय नारायण पांडेय पूर्व उपाध्यक्ष, सदस्य एवम सचिव बार कौंसिल ऑफ उ०प्र० व बाल्मिकी तिवारी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उ०प्र० रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माला चढ़ा कर किया गया.

वरिष्ठ अधिवक्ता शंभूनाथ उपाध्याय तथा स्व० हरेराम मिश्र के ज्येष्ठ पुत्र प्रदीप मिश्र व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया.अतिथियों द्वारा स्व. हरेराम मिश्र के तैल चित्र का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया.

Oil paint picture of lawyer Hareram Mishra released in Ballia Bar Asso.

अतिथियों व अधिवक्ताओं द्वारा स्व. हरेराम मिश्र के जीवन पर प्रकाश डाला. इस मौके पर अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, राजेश दत्त पांडेय,अजय कुमार सिंह,अशोक कुमार,सुनील पांडेय, आतीश उपाध्याय, विद्याशरण चौबे उर्फ धन्नू, अभय सिंह, संजीव तिवारी, विजय वर्मा, मिथिलेश केशरी, मोहित तिवारी, कर्ण सिंह टिंकू, विवेकानंद पांडेय, रवि श्रीवास्तव,बलीराम वर्मा, प्रदीप पांडेय,रामेश्वर जी उपाध्याय, वृजेश दुबे, चंदन पांडेय, गणेश कुमार साह सहित सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन अधि० रतन प्रकाश मिश्र में किया.

  • हल्दी से आतिश उपाध्याय की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’