जिलाधिकारी ने की नमामि गंगे योजना की समीक्षा

बलिया। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में ‘नमामि गंगे योजना‘ की समीक्षा बैठक हुई. इसमें बेलहरी, दुबहड़, बैरिया, मुरलीछपरा एवं सोहांव ब्लाक के खण्ड प्रेरक, प्रधान, सचिव, बीडीओ व एडीओ पंचायत ने प्रतिभाग किया.

बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतवार आवंटित शौचालयों के निर्माण, एमआईएस एवं फोटो अपलोडिंग के सम्बन्ध में पूछताछ की. मुरलीछपरा, बैरिया एवं सोहांव ब्लाक में शौचालय निर्माण की प्रगति खराब होने पर सम्बन्धित सचिवों एवं एडीओ पंचायत को जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगायी. सम्बन्धित ग्राम प्रधानों को भी शौचालयों का निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने को कहा. बेलहरी ब्लाॅक के नन्दपुर, बघौंच एवं एकौना के ख्रुले में शौचमुक्त होने पर सम्बन्धित प्रधान एवं अधिकारी कर्मचारी को बधाई दी. जिलाधिकारी ने कहा कि ओडीएफ करने के लिए जनपद स्तर से भी प्रत्येक ग्राम के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जायेंगे. बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, डीपीआरओ राकेश यादव, डीपीसी शैलेश ओझा आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’