

घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को मिली जीत
घोसी की जनता ने लोकतंत्र के विरोधियों को दिया करारा जवाब : कान्हजी
बलिया. समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष /प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्हजी” ने घोसी विधानसभा उप चुनाव के परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की यह जीत आगामी लोकसभा के आम चुनाव का संकेत है. इसका सन्देश उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में जायेगा.
घोसी की जनता को बधाई कि उन्होंने लोकतंत्र विरोधी, संविधान विरोधी और सामाजिक

समरसता के दुश्मनों को करारा जवाब देकर यह बता दिया कि वर्तमान सरकार जनता में अपना विश्वास खो चुकी है.
कान्हजी ने कहा कि घोसी में एक तरफ पूरी सरकार और सरकारी तंत्र था दूसरी तरफ सरकार और उसके तंत्र से ऊब चुकी जनता थी. जीत सत्य और जनता की हुई हैं. इससे सरकारी तंत्र के लोगों को भी सोचना चहिए कि उन्हें किसी दल के कार्यकर्ता की तरह कार्य नहीं करना चहिए. लोकतंत्र में असली मालिक जनता है.
-
केके पाठक की रिपोर्ट