बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की ओर से 23 व 24 नवंबर, 2022 को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में बलिया की विभूतियाँ जो लिविंग लिजेंड फोरम से जुड़ी हुई हैं, प्रतिभाग करेंगी और उनका सम्मान भी किया जायेगा।
इस दौरान बलिया के समग्र विकास को लेकर गंभीर विचार विमर्श किया जायेगा और बलिया के विकास की भावी रूपरेखा तैयार की जायेगी। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह, विख्यात मौसम वैज्ञानिक प्रो जगदीश शुक्ल, भारत के लोकपाल की सदस्य श्रीमती अर्चना रामासुन्दरम, कनाडा के पूर्व परमाणु वैज्ञानिक डाॅ रामेश्वर चौबे, अमेरिका के प्रख्यात पर्यावरणविद प्रो जॉन माइकल वैलेस आदि विभूतियाँ प्रतिभाग करेंगी। यह कार्यक्रम अचार तकनीकी सत्रों में संपन्न होगा जिसमें बलिया के विकास के विभिन्न आयामों पर विचार किया जायेगा।इस संदर्भ में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय ने बताया कि इससे बलिया के सर्वांगीण विकास का रास्ता खुलेगा।
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)