शुक्रवार को बलिया से गुवाहाटी जाएगी विशेष ट्रेन

ballia_railway_station

वाराणसी. रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एकल यात्रा के लिए विशेष गाड़ी सं -05084 बलिया – गुवाहाटी का संचालन 18 नवंबर को एक ट्रिप में किया है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड -19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

 

विशेष गाड़ी सं -05084 बलिया – गुवाहाटी शुक्रवार 18 नवंबर को बलिया से 07:00 बजे प्रस्थान कर छपरा जं से 09:00 बजे, हाजीपुर से 10:20 बजे, शाहपुर पटोरी से 11:32 बजे,बरौनी से 14:10 बजे, खगड़िया से 15:12 बजे, कटिहार से 19:20 बजे,न्यू जलपाईगुड़ी से 22:25 बजे दूसरे दिन न्यू बोंगाईगाँव से 03:32 बजे तथा कामख्या से 07:12 बजे छुटकर 08:30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस विशेष गाड़ी की संरचना में सामान्य श्रेणी के 07, स्लीपर श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं एस एल आर डी श्रेणी के 02 कोचों समेत 20 कोच लगाये जायेंगे।
उक्त जानकारी अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी ने दी है।

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE