भैंस खोल ले गए चोर

मनियर, बलिया। घटना मंगलवार बुधवार की रात की है। मनियर थाना क्षेत्र के गौरा बंगही निवासी भरत यादव उर्फ झींगुरी अपनी भैंस डेरे पर बांधकर सोए हुए थे कि रात में चोरों ने भैंस बांधने वाली रस्सी को काटकर भैंस लेकर चले गए।

 

जब उनकी नींद खुली तो देखें कि डेरे पर भैंस नहीं है। भैंस ने जिस बच्चे को जन्म दिया, वह वहीं पर पड़ा हुआ था। भैंस को इधर-उधर खोजने लगे।

इसी बीच देखे कि मनियर बलिया मार्ग पर उनके डेरे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर एक बोलोरो गाड़ी खड़ी है जब तक वे लोग बोलेरो गाड़ी के पास पहुंचते वहां से बोलेरो गाड़ी चली गई। जहां बोलोरो खड़ी थी। उसके बगल में दूसरी भैंस बंधी हुई थी जो उनके पड़ोसी बुनेली यादव की थी। घटना की सूचना मनियर पुलिस को दे दी गई है।

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’