

बलिया। उत्तरप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जितेन्द्र कुमार पाण्डेय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव सर्वेश कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 09.11.2022 को ददरी मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वावधान में विधिक सेवा दिवस के शुभ अवसर पर वृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का शुभारम्भ निखिल शुक्ल तहसीलदार/सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति तहसील सदर बलिया द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनसामान्य को विधिक रूप से जागरूक किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

सभी जनसामान्य को यह भी अवगत कराया गया कि दिनांक 12.11.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार के मामलों, जो जुर्माने से दंडनीय हो अथवा पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, बिजली के मामले, टेलीफोन बिल के मामले, टैक्स के मामले, चेक बाउंस के मामले, राजस्व सम्बन्धित मामलें, सुलह योग्य फौजदारी मामले एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के वैवाहिक मामलें इत्यादि का पूर्ण और प्रभावी समाधान प्राप्त कर सकते हैं, अतः आप अपने या अपने किसी परिचित के उपरोक्त विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करावें तथा इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें। इसके साथ-ही समस्त पराविधिक स्वयं सेवकगण द्वारा जनमानस के मध्य पम्पलेट वितरण कर 09.11.2022 राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
उक्त के कार्यक्रम मे सत्य प्रकाश सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया, राकेश कुमार सिंह मेला इंचार्ज, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, राजस्व विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं मेले में आये आमजन उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्याम कृष्ण गोयल पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा किया गया।