नरही, बलिया। नरही थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौरा में शनिवार की शाम को ग्राम समाज की जमीन पर गोबर रखने के विवाद में गोली चलाई गई थी जिसमें नरहीं पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
शनिवार की शाम को सलेमपुर चौरा में ग्राम समाज की जमीन पर गोबर रखने का विवाद अरविंद सिंह चौरा और मन्नू सिंह के बीच कहासुनी हो रही थी अरविंद सिंह की गाड़ी अर्जुन पटेल 32 वर्ष चलाता है वह भी वही खड़ा था कि मन्नू सिंह के पक्ष में किशनप्रताप सिंह खड़े थे इस बीच विवाद बढ़ने पर पिस्टल से गोली चला दी गई जिसमे अर्जुन पटेल उम्र 32 वर्ष को गोली लग गई।आनन फानन में सीएचसी नरही पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बलिया से भी डॉक्टरों ने वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया। अर्जुन की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।इधर रविवार को चौरा गांव निवासी अरविंद सिंह के तहरीर पर पांच आरोपियों में किशन प्रताप सिंह,दिनेश प्रताप सिंह सलेमपुर , आलोक सिंह ,अखिलेश सिंह और मन्नू सिंह निवासी चौरा के विरुद्ध 307,504,147,148,149, के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है ।अभी तक सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर बताएं जा रहें है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
(नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट)