
सिकंदरपुर, बलिया. नगर के मोहल्ला बड्डा स्थित दरगाह हजरत सैयद शाहवली कादरी के प्रांगण में शुक्रवार को 22 वां यौम-ए- शादात व हजरत सैयद जमालुद्दीन अजमली इस्लामी मालुमाती इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि विधायक सिकन्दरपुर मो.जियाउद्दीन रिजवी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरआन पाक के साथ हुआ.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
मुकाबले में प्रथम स्थान पर दारुल उलूम सरकार ए आसी की टीम रही तथा दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः दारुलउलूम जुनेदिया अज्मलिया व सिकन्दरपुर की टीमें रही.
मुकाबला खत्म होने के बाद विजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड, नकदी व प्रमाण पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर सिराज अजमली, सैयद मिनहाजुद्दीन अजमली, खुर्शीद आलम, सैयद कमर अली, सैयद जाफर, मुन्ना जायसवाल, फ़ैज़ी अंसारी, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)