नई पहल परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक चिलकहर में किशोरी समूह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

बलिया. एक्शन एड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के द्वारा ब्लॉक चिलकहर में ग्राम सभा बलेसरा,असनवार और छिबी के पंचायत भवन में किशोरियों व उनके अभिभावकों के साथ  किशोरी समूह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

नई पहल परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक चिलकहर में किशोरी समूह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

 

इस कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद एजाज के द्वारा किशोरी समूह के गठन व उद्देश्य, पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, आरटीई एक्ट, जेजे एक्ट, बाल विवाह अधिनियम , विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संरक्षण समिति,पोस्ट ऑफिस,कॉमन सर्विस सेंटर,बैंक,स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र,पुलिस चौकीआदि के बारे में जानकारी दी गई गांव के बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना , बाल श्रमिक विद्या योजना इसके अतिरिक्त विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में परिचर्चा की गई.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

ग्राम प्रधान जी के द्वारा बाल विवाह और शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर चर्चा करते हुए सभी अभिभावकों से अपने अपने बच्चे को नियमित विद्यालय भेजने के लिए अपील की गई कार्यक्रम में किशोरियों के साथ उनके अभिभावक ,
आंगनबाड़ी कार्यकत्री , सहायिका , पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान, किशोर आदि कुल 250 लोग उपस्तीथ रहे.

(बलिया से ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE