मनियर में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मनियर, बलिया. मनियर कस्बे में हॉस्पिटल के पास कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार की रात को किया गया था. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों ने जलवा बिखेरा. कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एक बालिका के तृतीय अवतरण दिवस के अवसर पर किया गया था.

 

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि डॉक्टर सुशांत शर्मा, संगीत सुभाष, अशोक तिवारी ,मजहर मनमौजी, नीरज पांडेय ,अवनीश, मुक्तेश्वर पाराशर ,पवन तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, आलोक पांडेय, प्रतिभा ने अपनी प्रस्तुति दी. प्रखर वक्ता डॉक्टर विद्यासागर उपाध्याय भी मौजूद रहे.

डॉक्टर सुशांत शर्मा ने जब ओरहन नामक कविता का पाठ किया तो दर्शकों के आंखों के कोर भी गए वहीं डॉक्टर आकृति विद्यार्थी ने लड़कियों में उत्साह भरते हुए कविता सुनाया. सुनो बसंती हील उतारो मन की अपनी कील उतारो. नंगे पैरों से बंजर में झील उतारो. गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया एवं सोहर भी सुनाई. अशोक तिवारी ने जब सुनाया बाड़ू आन बान शान अभिमान बिटिया तो दर्शकों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

कार्यक्रम का संचालन आकृति विद्यार्थी एवं अध्यक्षता संगीत सुभाष ने किया. कवि सम्मेलन के बाद रंगारंग संगीत का कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रसिद्ध गायक प्रदुम्न कुमार उपाध्याय ,शैलेंद्र मिश्रा एवं शिवांगी पाठक ने अपनी प्रस्तुति दी.

 

मां दुर्गा के पंडालों में हुई विधिवत पूजा

मनियर, बलिया. मां दुर्गा के पूजा पंडालों के पट खुल गए. विधिवत पूजा पाठ किया गया. दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी . काफी आकर्षक पंडाल बने.

 

मनियर परशुराम स्थान, चाँदू पाकड़ शिव मंदिर,  सिंह के दरवाजे, बड़ी बाजार सहित आदि स्थानों पर रखी गई दुर्गा पंडालों के पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी रही. विधिवत पूजा पाठ किया गया.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE