


बैरिया, बलिया. आजकल चोरों द्वारा हाईटेक विधि एवं बुद्धि लगाकर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है. जिसका अंदाजा आम आदमी को समझ में नहीं आ पा रहा है.
घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के करमानपुर में रुबी गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता के घर का है. मंगलवार के दिन लगभग 11 बजे एक भिखारी के रूप में भिक्षा मांगने भिखारी आया. दरवाजे पर बोलने के बाद घर से रूबी गुप्ता ने भिक्षा देने के लिए बाहर निकली भिखारी को भिक्षा देकर जैसे ही अंदर जाकर दरवाजा सटाकर रुबी गुप्ता अपने रसोई घर में पहुंचकर खाना बनाने लगी. उधर भिखारी ने चुपके से घर में घुसकर उसके अलमारी से गहने एवं अन्य सामान लेकर चम्पत हो गया. कुछ समय बाद जब रूबी गुप्ता अपने घर में गई तो अपना अलमारी खुला हुआ देखकर परेशान हो गई. आलमारी में रखा गहना गायब थे.

घटना के समय उसके घर पर उसके अलावा और कोई नहीं था. शोर मचाने के बाद भी वह भिखारी नहीं पकड़ा गया इस सम्बंध में बैरिया थाना में तहरीर दी गयी. जब भिखारी चोरी करके घर से निकल रहा था उस समय का सीसी कैमरा में उसकी करतूत कैद हो गई. सीसी कैमरा के फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)