श्रीकृष्ण छठियारोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

रेवती, बलिया. नगर रेवती में श्रीकृष्ण छठियारोत्सव पर विभिन्न जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए.

 

इस दौरान रेवती जोगीबीर बाबा स्थल प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से पधारे गायक कलाकारों ने जलवा बिखेरा.

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ लोकगीत गायक सन्नी पाण्डेय ने मां सरस्वती वन्दना के साथ किया.

 

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह”माण्डलू” ने मंच पर मौजूद समस्त कलाकारों को अंगवस्त्रम आदि देकर सम्मानित किया.

 

कमेटी के सदस्यों द्वारा समाजसेवी को साफा बांधकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गायक सन्नी पाण्डेय द्वारा बेटियों पर गीत जइसे की दिहलू ए माई कुल के दियनवा,एगो बेटियो दे देहतू पर दर्शकों की तालियां थमने का नाम नहीं ले रही थी.

 

इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर उर्फ कनक पाण्डेय द्वारा मंचस्थ समस्त गायकों एवं कलाकारों को अंगवस्त्रम आदि देकर सम्मानित किया गया.

 

कमेटीके सदस्यों द्वारा भी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को साफा बांधकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

 

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पाण्डेय ने मंच के माध्यम से नगर पंचायत के सुख समृद्धि की कामना किया.

समाजसेवी अतुल पाण्डेय बब्लू को भी कमेटी के सदस्यों ने साफा बांध स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

 

भोजपुरी गायक अभिषेक यादव के द्वारा प्रस्तुत विभिन्न गीतों पर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये। गाजीपुर की धरती से पधारीं लोक गीत गायिका अमृता गौतम के मंच आते ही दर्शकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया. मंच पर मौजूद गायकों की प्रस्तुति पर दर्शक रातभर आनन्द विभोर होते रहे.

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’