मनियर , बलिया. आदर्श नगर पंचायत मनियर के अधिशासी अधिकारी का चार्ज आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के ई ओ अनिल कुमार ने बुधवार को लिया. इन्हें अतिरिक्त चार्ज का दायित्व शासन के निर्देश पर चेयरमैन भीम गुप्ता ने दिया.
बताते चलें कि पूर्व ई ओ मणि मंजरी राय आत्महत्या के बाद आदर्श नगर पंचायत मनियर के लिए कभी भी स्थाई ई ओ नहीं मिला. कभी रेवती तो कभी सहतवार के ई ओ यहां के अतिरिक्त चार्ज पर रहे अब फिर अतिरिक्त चार्ज अनिल कुमार को मिला है. जिसके कारण यहां के लोगों की समस्याओं का निदान में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.
मनियर की समस्याओं के तरफ नवागत ई ओ अनिल कुमार का ध्यान आकृष्ट किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे समय दीजिए. अभी मैं नगर पंचायत मनियर का चार्ज लिया हूं. नगर पंचायत का भ्रमण करूंगा और समस्याओं को देखूंगा. निश्चित ही उसका समाधान होगा.
इस मौके पर चेयरमैन भीम गुप्ता, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बंसवरिया दीवान यादव ,पूर्व सभासद शिवनारायण राय सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)