एकजुट होकर ऊर्जा देशहित में लगाएं – डीएम सौम्या अग्रवाल

सुखपुरा, बलिया. कस्बा के तीन शहीदो के याद में शहीद स्मारक बनाया गया है। यहां के तीनों शहीद 1942 के क्रान्ति में शहीद हुए थे। प्रत्येक तेईस अगस्त को इनकी याद में शहीद दिवस मनाया जाता है। मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर विधायक केतकी सिंह, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधिक्षक राजकरण नैय्यर भी शहीद स्मारक पहुंच कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 

शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंची जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि शहीद स्मारक बहुत ही सुन्दर बनाया गया है।इसमें एक छोटा पुस्तकालय है जो लोगों को एतिहासिक जानकारी देता है।कहां कि जनपद का एक अलग महत्व है यहां के लोग स्वतंत्रता की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये है।हम सब को चाहिए कि एक मत होकर राष्ट्रहित में अपनी उर्जा लगाये। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि भारत एक बार फिर विश्वगुरू बनने के कागार पर है।कहां कि जाति पाति व कौमी मजहब के आधार पर हमें आजादी नहीं मिली थी।आज भी उन चीजों को नजर अंदाज करके ही श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया जा सकता है।इस मौके पर विजय पाल सिंह,संतोष गुप्ता, प्रमोद सिंह,राम उदार सिंह, दिनेश चंद्र सिंह ,बसन्त सिंह, उमेश सिंह, राजेश सिंह,श्याम बहादुर सिंह, जैनेन्द्र पाण्डेय,आशिष त्रिवेदी, जितेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, उपेन्द्र सिंह, अरविंद उपाध्याय,प्रताप सिंह,अवधेश सिंह, परमात्मा सिंह, रविंद्र उपाध्याय,सत्य प्रकाश, शम्भु सिंह,अमित सिंह,संजय दूवे,अजय पाण्डेय, शिवजी राम आदि लोग रहे।

(सुखपुरा से पंकज सिंह जुगनू की रिपोर्ट)