मनियर, बलिया. पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी कार्यकर्ताओं की एक ब्लॉक स्तरीय बैठक स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में शुक्रवार को संपन्न हुई. पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी मुन्ना सिंह पटेल एवं उत्तर प्रदेश महामंत्री एवं आजमगढ़,वाराणसी व गोरखपुर मंडल प्रभारी डॉ. राजकुमार भारती को माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया तथा बधाई दी गई.
नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी ने जो हमें जिम्मेदारी दी है उसे हम पूरी इमानदारी व निष्ठा के साथ पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए करेंगे.
बैठक में भोला शर्मा,अवधेश ठाकुर, गुड्डू अंसारी,मनोज राजभर,पृथ्वी सिंह पटेल,, सूरज प्रसाद,राजेश गुप्ता, अर्चना वर्मा,मदन यादव ,रवि शर्मा, रवि रावत, सुरेंद्र रावत, राजू यादव, जयराम भारती, हरेंद्र वर्मा,त्रिवेणी वर्मा,सुधीर कनौजिया,श्याम बिहारी भारती,राजकुमार पासवान, दिनेश राम,सुरेंद्र कनौजिया,शंकर तुरहा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जहीर अहमद एवं संचालन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मदन यादव ने किया.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट)