सिकंदरपुर, बलिया. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान का भव्य आयोजन आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी में किया गया.
कार्यक्रम में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ अनिल सिंह ने किया. इसकी जानकारी देते हुए ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान का आयोजन किया जाता है जिसमे आशाओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को बुलाकर के स्वास्थ्य परीक्षण कर के निशुल्क जरूरी जांचोपरांत दवाई और मौसमी फलों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर डॉ अनिल सिंह,बीपीएम पीयूष श्रीवास्तव, नर्स मेंटर ऋतु पटेल,अशोक राय, राजन त्रिपाठी, आशुतोष राय, नन्दिनी राय आदि उपस्थित रहे.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)