जांच में बंद मिले चार स्कूल, 44 शिक्षक गैरहाजिर

कृष्णकांत पाठक, बलिया
ग्रीष्मावकाश के बाद शनिवार को परिषदीय स्कूलों का ताला खुलते ही अध्यापकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व गुणवत्तायुक्त शिक्षा व्यवस्था जांचने निकली टीमों ने काफी सघनता से पड़ताल की. कुल 217 स्कूलों के निरीक्षण में जहां 44 शिक्षक अनुपस्थित मिले, वहीं चार स्कूलों पर ताला लटका हुआ मिला. बगैर सूचना अनुपस्थिति मिले इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने दिया है. इसके अलावा बंद विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है. बीएसए ने स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शत्-प्रतिशत छात्र-अध्यापक उपस्थिति अनिवार्य है. जांच का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा.

पहले ही दिन बलिया में चला बीएसए का चाबुक
बीएसए ने बताया कि शनिवार को 217 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक व क्यूएमसी सदस्य किए. इस दौरान सोहांव शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत उप्रावि चितबड़ागांव टाउन पर नलिनी शर्मा, बढ़बलिया पर पंकज कुमार श्रीवास्तव, परिचारक राधेश्याम यादव, कगाबावि सोहांव पर फुल टाइम टीचर सूर्यप्रभा सिंह, पूजा रानी, सीमा देवी व रसोइया दुर्गावती, कलावती, धर्मशीला अनुपस्थित मिलीं. सीयर ब्लाक के उप्रावि अखोप पर किरन पांडेय, अनीता गुप्ता गैरहाजिर रही. दुबहर क्षेत्र में प्रावि शिवपुर पर कृष्णा देवी, प्रावि अगरौली पर संगीता देवी तथा बैरिया ब्लाक के प्रावि हनुमानगंज नई बस्ती पर नीतू सिंह, पंदह ब्लाक के प्रावि खड़सरा नं. 2 पर मुकेश गुप्त, रीता सिंह व योगेन्द्र राम, प्रावि चंवरी पर कामना उपाध्याय, प्रावि जेठवार पर नरसिंह चौधरी, प्रावि बाछापार पर संजय सिंह अनुपस्थित मिले. मनियर ब्लाक के प्रावि अजउर पर श्रीकृष्ण कुमार, उप्रावि पिलुई पर कामेन्द्र पाल सिंह, रसड़ा ब्लाक के प्रावि बुढ़वा पर देवांती देवी, प्रावि यादव बस्ती कोप पर सत्येन्द्र कुमार यादव, उप्रावि पकवाइनार पर अनुदेशक संजीव कुमार गुप्त व कुसुप सिंह, प्रावि पकवाइनार पर सीमा शर्मा, बांसडीह ब्लाक के प्रावि पांडेय का पोखरा पर प्रेरक रोहित तिवारी व सुमन यादव तथा प्रावि शाहपुर पर आशा पांडेय व बृजभूषण वर्मा नदारद मिले.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

ईमेल, एसएमएस व व्हाट्सएप से अवकाश लेने की प्रक्रिया पर जोर
मुरलीछपरा ब्लाक के प्रावि भगवानपुर पर रीना देवी, उप्रावि भगवानपुर पर अरूण कुमार, उप्रावि दोकटी पर रीयाज अहमद व अनुदेशक संतोष कुमार प्रजापति, प्रावि लक्ष्मणछपरा पर प्रप्रअ रामनारायण राम अनुपस्थित रहे. बेलहरी ब्लाक के उप्रावि कृपालपुर पर प्रअ मानती देवी, दीनबंधु सिंह, उप्रावि रोहुआ पर प्रअ रविन्द्र नाथ सिंह व प्रमोद कुमार तथा कविता अनुपस्थित मिली. वहीं, गड़वार ब्लाक के प्रावि मिठवार पर मधु सिंह नहीं मिली. उक्त सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी हुआ है, जबकि गड़वार के ही प्रावि कोठिया के शिक्षक वृजेन्द्र कुमार के अलावा बांसडीह ब्लाक में बंद विद्यालय प्रावि डुहीजान व प्रावि हुसेनाबाद तथा प्रावि अकोल्ही और बेरूआरबारी ब्लाक के प्रावि मिड्ढ़ा के सभी शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश बीएसए ने दिया है. बीएसए ने बताया कि ईमेल, एसएमएस व व्हाट्सएप द्वारा अवकाश लेने की जो व्यवस्था की गयी है, वह काफी सार्थक है. शिक्षक इसका लाभ लें. बताया कि शनिवार को एक शिक्षक ने ईमेल से अवकाश का आवेदन भी प्रस्तुत किया, जिसका अवकाश स्वीकृत किया गया.