संदवापुर में 72 स्कूली बच्चों को बांटे गए ड्रेस

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के संदवापुर स्थित प्राइमरी स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार की मंशा अनुरूप क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने 72 बच्चों को ड्रेस का वितरण किया.

बताया कि सभी विद्यालयों में समय से ड्रेस का वितरण हो जाना चाहिए. यह विद्यालय हमारे मूल धरोहर हैं. इन्हीं विद्यालयों से निकलकर बच्चे देश के भविष्य बनते हैं. उन्होंने अध्यापक-अध्यापिकाओं से समय से ईमानदारीपूर्वक निष्ठावान हो छात्र छात्राओं को शिक्षित करने की अपील किया. कहा कि आप अध्यापकगण उनके कंधों पर हमारे देश का भविष्य टिका हुआ है. खंड शिक्षा अधिकारी एसके त्रिपाठी, शंभू नाथ यादव, सुभान अहमद, सुशील राय व ग्राम प्रधान मेवालाल आदि इस मौके पर मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’