बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। केंद्र सरकार की मदद के बावजूद प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ित लोगों को मदद पहुंचाने में नाकाम रही है. सामग्री वितरण में भी समाजवादी पार्टी के लोगों को चिन्हित करके राहत दी जा रही है. यह घोर अन्याय है. ऐसा कहना है जिले के सांसद भरत सिंह का.
इसे भी पढ़ें – भृगु क्षेत्र के लिए गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा
सांसद श्री सिंह शनिवार को फेफना विधानसभा क्षेत्र के गांव दौलतपुर, कथरिया, कथौली, पिपरा, फिरोजपुर में जन चौपाल के जरिए बाढ़ पीड़ित जनता की समस्याओं से रूबरू हुए. उन्होंने उच्च स्तरीय अधिकारियों को निष्पक्षता पूर्वक बाढ़ पीड़ित लोगों को सहयोग करने का निर्देश दिया. कहा कि बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर लगातार वे उच्च अधिकारियों से संपर्क में हैं. इस वजह से ही जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों को सहयोग देने के लिए आगे आया.
इसे भी पढ़ें – भरत सिंह ने गंगा पार गांवों में पहुंचाई सहायता
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र की नीतियों को प्रदेश में लागू करने में असहयोग कर रही है. जनता 2017 में उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन में ठान चुकी है.
इसे भी पढ़ें – सांसद भरत सिंह ने भी जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल
स्थानीय जनता ने चौपाल में बाढ़ के कारण हुए फसल नुकसान की मुआवजा देने की मांग की. सांसद ने उच्च अधिकारियों को ऐसा जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. इस मौके पर नंदजी सिंह, अरुण सिंह बंटू, हेमंत पाठक, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, रिंकू सिंह, सच्चिदानंद सिंह, वंश नारायण राय, गोपाल राय, राजू सिंह, सुमित मिश्रा, निक्कू सिंह, शैलेश पांडेय, प्रशांत राय, अनिल पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, गोलू सिंह आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – गडकरी के स्वागत के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत