द्वाबा के मालवीय का भावपूर्ण स्मरण

बैरिया (बलिया)। श्री सुदिष्ट बाबा इण्टर कालेज, सुदिष्टपुरी व आचार्य जेबी कृपलानी इण्टर कालेज, जमालपुर के पूर्व प्रबन्धक व द्वाबा के मालवीय माने जाने वाले पूर्व विधायक स्व. ठाकुर मैनेजर सिह के पुत्र स्व. नागेन्द्र सिह की तृतीय पुण्यतिथि पर शुक्रवार को श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन किया गया.

lt-nagendra_singh

इसे भी पढ़ें – फायर ब्रांड स्वाति सिंह बन सकती हैं भाजपा का चेहरा

इण्टर कालेज जमालपुर परिसर में आयोजित इस समारोह में उपस्थित शिक्षक, समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता व छात्र नेताओं ने स्व. सिह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसी अवसर पर श्रद्धान्जलि सभा से पूर्व इण्टर कालेज, सुदिष्टपुरी व जमालपुर परिसर में स्व. सिह की स्मृति मे प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने छायादार पौधों का रोपण किया.

तीसरी पुण्यतिथि पर स्व. नागेंद्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते प्रबुद्ध लोग.
तीसरी पुण्यतिथि पर स्व. नागेंद्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते प्रबुद्ध लोग.

इसे भी पढ़ें – शाबास स्वाति, हमें तुम पर गर्व है

श्रद्धान्जलि सभा के उपरान्त 624 गरीबों व बाढ़ पीडितों मे साडी, धोती गंजी, गमछा व शर्ट-पैन्ट के कपड़े का वितरण नागेन्द्र सिह की धर्मपत्नी राजकुमारी सिह, ठाकुर मैनेजर सिह की बहन व बहनोई तथा भाजपा से निष्कासित पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिह की माता तेतरा देवी व पिता विन्ध्याचल सिंह के हाथों किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इन्ही गरीब मजलूमों के दिल में बसते थे द्वाबा के मालवीय नागेंद्र सिंह.
इन्ही गरीब मजलूमों के दिल में बसते थे द्वाबा के मालवीय नागेंद्र सिंह.

इसे भी पढ़ें – बलिया की स्वाति ने हनक से पलटी बाजी

वक्ताओं ने स्व नागेन्द्र सिह को विद्यालयों व शिक्षा के प्रति हमेशा फिक्रमन्द रहने वाले व्यक्तित्व का स्वामी बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की गई. इस अवसर पर जेपी ट्रस्ट के अशोक सिंह, श्रीराम सिंह, कृष्णकुमार सिंह, देवकुमार सिंह, लल्लन सिंह, शिवजी सिंह, अशोक सिंह, रोहित सिंह, डिग्री सिंह पवन कुमार, रामजी प्रसाद, मिथिलेश सिंह सुभाष सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, शिवकुमार सिंह, धीरेन्द्र सिंह, सहित दर्जनों वक्ताओं ने स्व सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धान्जलि अर्पित किया. समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार स्व सिह के पुत्र सतीश सिह मनू ने ज्ञापित किया.

स्वाति सिंह से संबंधित अन्य खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
Click Here To Open/Close