हंगामेदार मानसून और गंगा-घाघरा का रौद्र तेवर झेल चुकी बलिया की सड़कें इन दिनों अपनी दुर्दशा बयान करने के लिए शब्दों की मोहताज नहीं है. बेहतर है आप पढ़ने की बजाय उसे स्वयं देखें. (व्हाट्स ऐप साझेदारी)
द्रष्टव्य – कृपया व्हाट्स ऐप के जरिए सूचना, फोटो, आडियो या वीडियो के साथ अपना नाम-पता और कांटैक्ट नंबर और ईमेल आईडी अवश्य दें. संभव हो तो अपनी तसवीर भी दें. ताकि और जानकारी की जरूरत होने पर आपसे संपर्क किया जा सके. हां, अगर आप नहीं चाहते कि संबंधित खबर में आपका जिक्र हो तो सूचना गोपनीय रखी जाएगी. साथ ही आडियो, वीडियो या फोटो के साथ उसका ब्योरा भी दें. कृपया सहयोग करें – टीम बलिया लाइव