मजदूरी के लिए जूते घिस रहे हैं मनरेगा जॉबकार्ड धारक

सुखपुरा (बलिया)। मनरेगा मजदूरी के लिए जॉबकार्ड धारक काम करने के बाद विकास खण्ड का चक्कर लगा रहे है. ज्ञात हो कि विगत मई माह में जॉब कार्ड धारकों ने मनरेगा में मजदूरी किया, जिसका मास्टर रोल ग्राम पंचायत रोजगार सेवकों द्वारा मई में ही एमआईएस फीडिंग कराकर दे दिया गया. परंतु अभी तक विकासखंड अधिकारी द्वारा डोंगल ना किए जाने की वजह से मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है. जिससे शिवपुर, बेरुवारबारी, दुर्गीपुर, सेमरी रामपुर के जॉब कार्ड धारक सम्मिलित है. यह जॉब कार्ड धारक हैं, भुवाल, रामदेव, ललिता देवी आदि का कहना है कि प्रधान का चक्कर लगाकर थक गए. अब विकासखंड का चक्कर लगा रहा हैं. अब उनके सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

इन्हें भी पढ़ें –

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’