बीएसएनएल का धमाकेदार आफर, दिन भर करें फ्री में बात

बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए आजादी के 70 साल पूरा होने पर विशेष तोहफा. अब हर रविवार बीएसएनएल ग्राहक अपने लैंडलाइन से पूरे भारत में किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर या लैंडलाइन पर फ्री में बतिया सकेंगे. इसके अलावा बीएसएनएल फ्री नाइट कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है. जिसमे हर दिन रात 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक लैंडलाइन ग्राहक फ्री नाइट कॉलिंग का फायदा उठा सकते है. बीएसएनएल की ये सुविधा 15 अगस्त से लागू होगी.

इसे भी पढ़ें – भाजपाइयों और पुलिस के बीच संघर्ष में एक की मौत, दर्जन भर घायल

बीएसएनएल लैंड लाइन उपभोक्ताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आकर्षक योजना का शुभारम्भ संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया
बीएसएनएल लैंड लाइन उपभोक्ताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आकर्षक योजना का शुभारम्भ संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया

मात्र 49 रुपये में बीएसएनएल लैण्डलाइन

सावन के पावन महीने में देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से मेक इन इंडिया तथा डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने के क्रम में बीएसएनएल लैंड लाइन उपभोक्ताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आकर्षक योजना का शुभारम्भ संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया. शनिवार को डीरेका, वाराणसी में श्री सिन्हा ने भारत सरकार ने पैन इंडिया बेसिस पर बीएसएनएल की लैण्डलाइन योजना का शुभारम्भ किया. इसके तहत बीएसएनएल लैण्डलाइन से रविवार मुफ्त में बात योजना और नए ग्राहकों को बीएसएनएल लैण्डलाइन मात्र 49 रुपये में दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें – सीमेंट लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेनों का संचालन ठप

शनिवार को डीरेका, वाराणसी में संचार राज्यमंत्री ने भारत सरकार के पैन इंडिया बेसिस पर बीएसएनएल की लैण्डलाइन योजना का शुभारम्भ किया
शनिवार को डीरेका, वाराणसी में संचार राज्यमंत्री ने भारत सरकार के पैन इंडिया बेसिस पर बीएसएनएल की लैण्डलाइन योजना का शुभारम्भ किया

जयापुर और नागेपुर गांव में वाई-फाई हॉट-स्पॉट

श्री सिन्हा ने नेक्सट जेनरेशन वैल्यू एडेड सर्विस एवं वाराणसी में फेज-7 के अंतर्गत 86 नये बीटीएस का उदघाटन किया. साथ ही प्रधानमंत्री के द्वारा गोद लिए गए जयापुर एवं नागेपुर गांव में भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत वाई-फाई हॉट-स्पॉट का भी उदघाटन किया. इस कार्यक्रम में शहर के विधायक एवं बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव सहित स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – सौरव की मौत की सूचना पर बाजिदपुर में मचा कोहराम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

अभी वाराणसी में बीएसएनएल 4 जी संभव नहीं है. पहले 3 जी तो सही से चल जाए. बनारस के सभी एक्सचेंजों को पहले हाईप्रोफाइल करना जरूरी है. वाराणसी के सभी ब्लॉकों को वाईफाई से जोड़ने पर हो रहा है काम. राष्ट्रीय स्तर पर लैंड लाइन सेवा में अब जल्द ही क्रांति आएगी. यूपी सरकार हर विकास के मामले में सहयोग दे रही है यह सुखद है – मनोज सिन्हा, संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार

इसे भी पढ़ें – तीन दिन में जिले में बढ़ा दी जाएगी महिला कांस्टेबलों की तादाद

वाराणसी के 870 ग्रामों को ओएफ केबिल से जोड़ेंगे

पत्रकारों से बातचीत में संचार राज्यमंत्री ने कहा कि दिसम्बर 2016 के अंत तक वाराणसी के 870 ग्राम पंचायतों को भारत नेट परियोजना के अन्तर्गत ओ एफ केबिल से जोड़ा जायेगा. सरकार का प्रयास है कि सामाजिक सरोकारों से ओत-प्रोत होकर जनहित में निर्णय लेकर कार्य किए जाएं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा गोद लिए गांव जयापुर, नागेपुर में वाई-फाई हॉट स्पॉट सेवा से हमारे ग्रामीण क्षेत्र भी संचार सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बलिया की छात्रा को रेप की धमकी

लैंडलाइन कनेक्शन लेने पर प्रीपेड सिम मुफ्त

नए लैंडलाइन ग्राहकों को पहले 6 महीने तक हर महीने 49 रुपये ही देने होंगे. 6 महिने बाद उनके नंबर सामान्य योजना के लिये बदल दिए जाएंगे. इस प्लान के अन्तर्गत फ्री कॉलिंग की सेवा नहीं दी जाएगी. इसमे बीएसएनएल के किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने पर एक रुपये जबकि अन्य किसी नेटवर्क पर 1.20 रुपये प्रति मिनट के दर से चार्ज होगा. इसमें कोई इन्सटौलेसन चार्ज नहीं लगेगा. इस योजना के तहत ग्राहकों को रविवार को नि:शुल्क और हर रविवार को पूरे दिन अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ग्राहकों को बीएसएनएल का प्रीपेड सिम मुफ्त में मिलेगा.

इसे भी पढ़ें – बलिया के पुलिसकर्मी को बरियारपुर स्टेशन पर गोली मारी