​अंतरप्रांतीय पांच ​शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

बिहार व उत्तर प्रदेश में कई घटनाओं को दिए हैं अंजाम

बलिया। जनपद पुलिस व स्वाट टीम की मदद से गुरुवार की देर रात्रि अंतरप्रांतीय पांच आरोपी दबोचे गए. इन पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी, डकैती आदि अपराधिक मामलों मेंं मुुुकदमे दर्ज है. इसके पास ने चोरी के सामान भी बरामद हुए. पुलिस की माने तो जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान 27/28 जुलाई की रात स्वाट टीम प्रभारी, निरीक्षक बैरिया, थानाध्यक्ष हल्दी की टीम को अंतरप्रांतीय अपराधियों के गिरोह को गिरफ्तार करने में भारी सफलता मिली है.

उल्लेखनीय है कि जनपद में चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी, निरीक्षक बैरिया, थानाध्यक्ष हल्दी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक बृहस्पतिवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात बैरिया थाना अंतर्गत गजहवा बाबा मंदिर के पास से चोरी डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से दो आरोपी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी लूट के जेवरात, मोबाइल व चोरी करने के उपकरण तथा चाकू आदि बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी झुन्नू नट गैंग के सदस्य हैं.

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि यह गैंग बिहार व उत्तर प्रदेश में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका  है. झुन्नू नट जनपद में नामी गैंग का मुखिया है.  जो करीब चार-पांच साल से बिहार में अपना अड्डा बना कर अपने गिरोह का संचालन कर रहा था. पूछताछ में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बैरिया अंतर्गत दलजीत टोला में विगत 26 जून को डकैती डालने तथा बैरिया, हल्दी थाना अंतर्गत चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है. झुन्नू नट शातिर किस्म का अपराधी है. पूर्व में भी कई बार जनपदीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. थाना बांसडीह रोड का हिस्ट्रीशीटर है. पूर्व में जनपद में इसके विरुद्ध 15 मुकदमें पंजीकृत हैं तथा बिहार प्रांत के थाना शाहपुर से लूट के मुकदमे में फरार चल रहा था.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर बैरिया, हल्दी क्षेत्र में हुई चोरी, डकैती की घटना से सम्बंधित जेवरात बरामद किये गये है. उक्त के सम्बन्ध में थाना बैरिया पर मु०अ०सं० 490/17 धारा 399,401 भादवि व मु०अ०सं० 491, 492, 493/17  धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का रिपोर्ट पंजीकृत किया गया है. आरोपियों का चालान न्यायालय किया जा रहा है. फरार आरोपियों के सम्बन्ध में गिरफ़्तारी के प्रयास किया जा रहा है. बिहार पुलिस को भी इस गैंग के सम्बन्ध में कार्रवाई के लिए अवगत करा दिया गया है.

झुन्नू नट पुत्र रमाशंकर नट साकिन आमघाट थाना बांसडीह रोड हाल मुकाम ग्राम संहिहार थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार (पूर्व में 15 अभियोग पंजीकृत), इस्लाम नट पुत्र रमाशंकर नट साकिन आमघाट थाना बांसडीह रोड हाल मुकाम ग्राम संहिहार थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार, उमेश यादव पुत्र शिव काशी यादव साकिन श्रीरामपुर थाना कृष्णा ब्रहम जिला बक्सर बिहार (पूर्व में 5 अभियोग बिहार में पंजीकृत), बाल किशुन नट पुत्र राम नाथ नट साकिन सरबु सिंह का टोला थाना बडहरा जिला आरा बिहार, लहसन नट साकिन संहिहार थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार है.पकड़े गये पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने डकैती/चोरी के जेवरात (कीमती लगभग 2.5 लाख), डकैती की मोबाइल, 03 चाकू व चोरी करने के उपकरण बरामद किया है. 

Click Here To Open/Close