खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण के लिए गांव-गांव जा रहीं 31 टीमें, 30 अगस्त तक निशुल्क टीकाकरण

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

के के पाठक, बलिया

बलिया. राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण टीकाकरण अभियान (चतुर्थ चरण) 15 जुलाई से 30 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में वाहन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया.

इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के 17 विकास खण्डों में 31 टीमों का गठन किया गया है, जो जनपद में 30 अगस्त तक 617000 गोवंशीय/महिषवंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. जनपद में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में समस्त विकास खण्डों पर उपलब्ध करा दी गयी है. इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बलिया ने पशुपालकों से अपील की है कि इस टीकाकरण कार्य में टीकाकरण टीम का अपेक्षित सहयोग करें एवं अपने पशुओं का भारत पशुधन ऐप पर पंजीकरण कराकर नि:शुल्क टीकाकरण करायें एवं अभियान का लाभ उठायें.

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस0के0 मिश्रा, डा० श्रीरंगधर द्विवदी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डा० मनोज कुमार राव प०चि० सकरपुरा, डा० के0के0 मौर्या प०चि० सोहांव अपनी टीम के टीम के साथ पशु विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

—————-

 

संचारी रोग नियंत्रण/घर- घर पर दस्तक अभियान के सम्बंध में हुई बैठक

बलिया. विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई तक तथा घर- घर पर दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा. इसके संबंध में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई. साथ ही संचारी रोग से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की जिसमें विकास खंड रेवती का रिपोर्ट प्रतिशत खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संचारी रोग के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.

सीएमओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि माह सितंबर, अक्टूबर या नवंबर में इसकी समीक्षा की जाएगी. अगर उस समय कार्य सही नहीं पाई गई तो आपकी ज़िम्मेदारी तय की जायेगी. उस समय कोई बहाना नहीं चलेगा तुरन्त कार्यवाही की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना मेरी अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा. अगर कोई बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ता है तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में सीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

——————-

 

पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 16 से 30 जुलाई तक निर्धारित

 

बलिया. जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि दशमोत्तर छात्रृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत डी0एल०एड० एवं पैरामेडिकल पाठयक्रमों का परिणाम वित्तीय वर्ष 2023-24 विलंव से घोषित होने तथा ट्राजिक्शन फेल्ड होने के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्यसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के पुनः भुगतान हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल को पुनः खोला जा रहा है जिसकी समय सारणी जारी किया गया है. छात्रों के स्तर से आवेदन को सही करना 15 जुलाई, छात्र/छात्रा द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में गत वर्ष 24 जुलाई तक के परीक्षा परिणाम को ठीक किया जाना ऑनलाइन सबमिट अग्रसारित कराना. छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छत्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 16 से 30 जुलाई तक निर्धारित किया गया है.

———————-

 

अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश

बलिया. मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण, विकास कार्यो से संबंधित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संपन्न हुई. जिसमें कार्य की रैंकिंग बारी-बारी से विभागवार समीक्षा की. सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर डाटा पूर्ण करे और डैशबोर्ड को प्रतिदिन देखे कोई भी आवेदन डिफाल्टर नहीं होनी चाहि. कृषि विभाग द्वारा कार्य की रैंकिंग कम होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 25 जुलाई तक हर हाल में कार्य की रैंकिंग बढ़ाये.

 

जिलाधिकारी ने सभी विभागों की विकास कार्य से संबंधित समीक्षा की गई, जिसमें कई विभागों की विकास रैंकिंग खराब पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए, कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपना कार्य करने के लिए प्रतिदिन आदत डालें अगर कार्य में रैंकिंग कम पाई जाती है तो आपकी जिम्मेदारी तय की जाएगी.

 

सीडीओ ओजस्वी राज को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना मेरे अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे वर्ना विभागीय कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा कि जैसा कार्य करेंगे वैसा ही आपकी एसीआर/एंट्री लिखी जाएगी. सीडीओ को निर्देश दिया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को एक नोटिस जारी किया जाय कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी. बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीएमओ एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel