रसड़ा में 400 केवी क्षमता के ट्रांसमिशन उपकेंद्र के निर्माण का रास्ता साफ

BREAKING NEWS – लखनऊ/बलिया। रसड़ा में 400 केवी क्षमता के ट्रांसमिशन उपकेंद्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस उपकेंद्र के निर्माण के लिए कताई मिल रसड़ा की 26 एकड़ जमीन यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. यह जमीन लगभग 32 करोड़ रुपये की है. जमीन मिल जाने के बाद अब ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन जल्द ही उपकेंद्र और उससे संबंधित लाइनों के निर्माण का कार्य शुरू कराएगा. इस उपकेंद्र के निर्माण पर लगभग 200 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. उपकेंद्र बन जाने के बाद बलिया समेत आसपास के जिलों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर हो जाएगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Click Here To Open/Close