बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में भूमि विवाद में गुरुवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे व ईट-पत्थर चले. जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए. आधा दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें –गंगा की लहरों ने चौबेछपरा में जमकर तबाही मचाई
विवादित जमीन पर मिट्टी डालने पर मामला तूल पकड़ा
गुरुवार शाम को एक पक्ष के लोग विवादित जमीन पर मिट्टी डाल रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ गया. दोनों पक्ष के लोगों के आमने-सामने होते ही जमकर मारपीट होने लगी. दोनों पक्षों के घरों की महिलाएं भी उलझ गईं. दोनों ओर से ईंट पत्थर, लाठी डंडे चलने लगे. जिसमें राहुल (17) मानिक (60), चंदन कुमारी (35 ), कंचन कुमारी (30), अनिल (30), रोशन (19), सरस्वती (55), शेषनाथ (55 ), उपेंद्र (25), राहुल (15), अजय (16) व मंजू (30) घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें –बधाई हो, बलिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं
थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं, पुलिस पड़ताल में जुटी
सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मानिकचंद, चंदन कुमारी, अनिल, शेषनाथ, उपेंद्र व दोनों राहुल को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाने में शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है.
इसे भी पढ़ें – आदमपुर में ट्रक ने महिला को रौंदा, क्रुद्ध भीड़ सड़क पर
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें