गंगा नहा कर लौटते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आया, मौत

मझौवा (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के बाबुरानी निवासी जय प्रकाश पासवान की शुक्रवार को देर शाम गंगा स्नान करके लौटते वक़्त रास्ते में आकाशीय बिजली की चपेट में आऩे से मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.

जयप्रकाश के परिजनों में पत्नी दुर्गा देवी (46), पुत्र राजू  (32), पुत्री रेखा(25), रिन्कू(18) है. सबका रोते-रोते बुरा हाल है. शनिवार को ही जयप्रकाश को दिल्ली जाना था. इसके वे पहले ही रिजर्वेशन करा रखे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि दिल्ली नहीं कहीं और का टिकट काट जाएगा. इन्हीं बातों को याद कर पत्नी की चित्कार से पूरे गांव में गमगीन माहौल पूरे दिन बना रहा. पुत्री रिंकू की हाथ पीले करने के उसके इरादों पर फिलहाल पानी फिर गया. घर की जिम्मेदारी अब भाई के कंधे पर आ गई है. परिजनों के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है. क्योकि पहले से यह परिवार भूमिहीन है. जयप्रकाश व उनका पुत्र राजू मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’