योग दिवस पर रेवती में भी दी गई जानकारी, करवाया गया अभ्यास

रेवती (बलिया)। विश्व योग दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर के सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में योगासनों के साथ सूक्ष्म व्यायाम कराया गया.
गोपाल जी स्नाकोत्तर महाविद्यालय के बीएड-बीटीसी संकाय प्रांगण में प्रबन्धक अशोक कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में योग शिक्षक शैलेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार के सन्तोष कुमार यादव, विकास सिंह, सन्तोष सिंह, जितेन्द्र दूबे, दीपक जी, प्रियंका गुप्ता आदि को योगाभ्यास कराया गया.
बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश दुबे की उपस्थिति में गिरीश कुमार एवं प्रभात राय ने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों सुनील सिंह, प्रेम जी चौबे, दिनेश वर्मा, अरविंद पांडेय, प्रभात सिंह, अब्दुल हन्नान, फिरोज आलम, कामिनी पाण्डेय, गायत्री देवी आदि को योग सिखाया गया.
नगर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में बड़े गढ़ के नीचे सह खंड कार्यवाह राकेश पाण्डेय ने योग का मन मस्तिष्क के साथ शरीर पर पड़ने वाले सार्थक प्रभाव का वर्णन करते हुए वेद प्रकाश तिवारी, कौशल कुमार सिंह, पृथ्वी राज पांडेय ओमकार नाथ ओझा, धर्म वीर तिवारी, गणेश सिंह, मुन्ना पटेल आदि को योगाभ्यास कराया. पीडी इंटर कालेज गायघाट में एनसीसी अधिकारी मेजर धनंजय सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को योग का प्रशिक्षण दिया गया.
Click Here To Open/Close