खरीद दरौली घाट पीपा पुल को हटाने का काम युद्धस्तर पर

सिकंदरपुर (बलिया)। घाघरा नदी के जल स्तर में वृद्धि के साथ क्षेत्र के खरीद दरौली घाट पीपा पुल को हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. पीपों को हटाकर सुरक्षित स्थान पहुंचाने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा एक दर्जन मजदूर लगाए गए हैं, जो अब तक दोनों पाटों में बने नाकों को खोल चुके हैं, जबकि पीपा के ऊपर बिछाए गए सामानों को हटाने का काम तेजी से शुरू कर दिए हैं.

नदी के जल में वृद्धि की संभावना के मद्देनजर रेत पर बिछाया गए प्लेट मजदूरों द्वारा पहले ही हटाया जा चुके हैं. उधर, नदी पार करने हेतु यात्रियों की सुविधा हेतु निगम द्वारा स्टीमर का संचालन भी शुरू करा दिया गया है. इस दौरान प्लेट हटा दिए जाने से बुधवार को सवारी लेकर जा रही एक जीप रेत में फंस गई, जिससे निकालने में लोगों को करीब घंटे भर तक काफी मशक्कत करनी पड़ी.

 

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’