बांसडीह में कूड़े का अंबार, सफाईकर्मियों को चार माह से वेतन नहीं

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के पाँच माह से वेतन न मिलने के कारण जगह जगह पर कूड़े का ढेर लगा है और सारे कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. इसके चलते नगर की सफाई व्य्वस्था चरमरा गई है.

बताते चलें कि पाँच माह से वेतन न मिलने को लेकर 9 जून को कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी बांसडीह राधेश्याम पाठक को पत्रक सौप कर वेतन देने की मांग की थी. उनका कहना था कि वेतन न मिलने की स्थिति में उनके परिवार के सामने भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है. कहने का बावजूद उन्हें वेतन नहीं मिला तो वे 12 जून सोमवार से हड़ताल पर चले जाएंगे. आखिरकार वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारी हड़ताल पर चले गये. साथ ही 14 जून से तहसील परिसर में कर्मचारी धरना पर बैठने का ऐलान भी कर चुके हैं.

इसी क्रम में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन करते हुए युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया की शासन प्रशासन कर्मचारियों के पेट पर लात मार रहा है. इस मामले से युवा कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी बांसडीह तथा तत्कालीन जिलाधिकारी को अवगत कराया था. साथ ही यहाँ तक की सफाई कर्मचारियों के परिजनों के साथ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन तक किया. ओझा ने तत्काल कर्मचारियों के वेतन देने की माँग के साथ ही सफाई व्यवस्था बहाल की माँग की है.

कर्मचारियों का चार माह से वेतन बन के रखा है. चेयरमैन के न रहने की वजह से मामला अधर में लटका है. इस संबंध में शासन को भी और अपर जिलाधिकारी को बताया गया है. आदेश आते ही भुगतान कर दिया जाएगा – संजय राव, अधिशासी अधिकारी, बांसडीह नगर पंचायत

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’