मध्य प्रदेश की घटना की निन्दा, कार्य प्रणाली पर सवाल 

बैरिया (बलिया)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र की अध्यक्षता में शिवानन्द सदन में एक बैठक हुई. बैठक में मध्य प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली की कड़ी आलोचना  की गई. इसे भी पढ़ें – मंदसौर में पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद आंदोलन हुआ उग्र
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने कहा कि कांग्रेस की सरकार देश के किसानों की 72 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया. साथ ही राहुल गांधी ने घूम-घूमकर कहा कि कर्जा माफ, बिजली हाफ, समर्थन मूल्य का करो हिसाब का बिगुल देशभर में जगाया. कहा कि किसान मारे जा रहे हैं, महाराष्ट्र और राजस्थान में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में किसान ऋण माफ के झूठे वादे का शिकार हो रहे हैं. बैठक में रामाधार पांडेय, पारसनाथ वर्मा, जय प्रकाश तिवारी, रमेश मौर्य, दीपचंद पासवान, राजेश पाठक, बच्चा सिंह, अनवर हुसैन आदि उपस्थित रहे.
Click Here To Open/Close