अधिक उत्पादन करने वाले किसान पुरस्कृत होंगे

बलिया। हर साल की तरह 23 दिसम्बर को चैधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान सम्मान दिवस मनाया जाएगा. 23 दिसम्बर को क्रॉप कटिंग से प्राप्त परिणाम के आधार पर किसानों को सम्मानित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें – दीयारों के बाद कई गांवों को डराने लगी है घाघरा

धान और मक्का के उत्पादन पर मिलेगा इनाम

जनपद में खरीफ 2016 की फसलों धान एवं मक्का में अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को दो पुरस्कार क्रमशः प्रथम व द्वितीय प्रदान किए जाएंगे. ताकि जनपद के किसानों में उत्पादन एवं उत्पादकता में अधिकाधिक वृद्धि करने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सकें.

इसे भी पढ़ें – घाघरा के छाड़न में पलटी नाव, सवा दर्जन की जान सांसत में

31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रार्थना पत्र भर कर किसान को उप कृषि निदेशक, बलिया कार्यालय में दस रुपये के पंजीकरण शुल्क के साथ 31 अगस्त, 2016 तक जमा देना होगा. प्रार्थना पत्र के लिए किसान उप कृषि निदेशक कार्यालय/जिला कृषि अधिकारी अथवा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, बांसडीह, रसड़ा एवं बैरिया कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – सब काम निबटा अनामिका फांसी पर लटक गई

जनपद स्तरीय समिति करेगी निर्णय

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पुरस्कार के लिए चयन पंजीकृत किसानों के फसल भी करायी गयी क्राप कटिंग में प्राप्त उपज परिणाम के आधार पर जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जायेगा. यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ने दी.

इसे भी पढ़ें – संध्या पांडेय की गिरफ्तारी को द्रौपदी का चीरहरण बताया

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

Click Here To Open/Close